गुरुमाँ अनीता
ग्रामीण पृष्ठ भूमि में पली बड़ी और ग्रामीणों से सीखा अपनापन|
मैं गुरुमाँ अनीता, पेशे से एक चिकित्सक रही हूँ| स्कूली शिक्षा शुरू से उत्कृष्ट रही, बतौर चिकित्सक बहुत नाम कमाया| मरीजों तथा अपने क्षेत्र के लोगों ने काफी सम्मान दिया और साथ ही गरीब और बेसहारा जरूरतमंद लोगों को सहारा दिया| उनके लिए चिकित्सा कैंप में फ्री दवा परामर्श देती रही| दवाइयों के लिए खुद व समर्थ लोगों का सहयोग लिया| एड्स के प्रति जागरूकता व पोलियो अभियान में प्रशासन का सहयोग करते हुए पूरे प्रदेश में कार्य किया| अपने जीवन के पूरे 30 साल इस कार्य में लगाए, जो की अब भी जारी है|
इन सब सामाजिक कार्यों के लिए छोटी सी आशा द्वारा राष्ट्रीय स्त्तर पर पहचान मिली और अन्य राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान भी मिले।
मैं यहीं नहीं रुकी| यह सब करते हुए जितना भी समय मिलता था मैं अध्यात्म के माध्यम से धर्म के प्रचार-प्रसार में लगाती थी| माता पिता द्वारा दिए गए संस्कार और उनसे मिली भक्ति भावना के कारण बचपन से ही भक्ति के प्रति रूझान रहा| रात के समय बिलकुल सन्नाटे में अनेको बार सवा-सवा लाख मंत्रो का जप किया तथा पूरा-पूरा दिन दशांश का यज किया| उसके बाद ज्ञान व आत्मा का बल बढ़ता रहा और प्रभु की प्रेरणा मिलती रही|
अब पूर्ण रूप से सन्यास लेकर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में लग गयी हूँ| इसके लिए झज्जर में सन 2000 में मंदिर और 2020 में आश्रम बनवाया है| अब प्रचार के अलावा मेरा समय आश्रम में ही व्यतीत होता है| प्रत्येक सोमवार काफी लोगों के साथ मिलकर यज किया जाता है और धर्म के प्रचार व सबकी शांति के लिए चर्चा होती है|


आत्मा कभी भी किसी भी शस्त्र द्वारा टुकड़ों में काटी नहीं जा सकती, न ही आग द्वारा जलाई जा सकती है, न पानी द्वारा गीली की जा सकती है, न ही हवा द्वारा सूखाई जा सक ती है।
Wisdom (ज्ञान)
गुरुमा अनीता द्वारा साझा की गई आध्यात्मिक, प्रेरणादायक और प्रेरणात्मक ज्ञान से अपनी आत्मा को समृद्ध करें।




Photo Gallery






